मेरठ। डाॅ अनुभूति चौहान को लोक पहल का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अन्तर्गत उपयोगी नीतियों को जनसामान्य तक पहुंचाने का कार्य लोक पहल के द्वारा किया जाता है। डाॅ अनुभूति चौहान ने कहा की जनता के अनुरूप जो नीतियां हैं, उनका सुझाव भी सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। सरकारी नीतियों की सम्पूर्ण जानकारी के लिए लोक पहल की बेवसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से मैं समाजसेविका के रूप में कार्य कर रही हूं और इसी को साथ में लेकर महिलाओं को स्वावलंबन की ओर अग्रसर करने में प्रतिबद्ध रहूंगी।
इस अवसर पर मेरठ जिले के विभिन्न समाजसेवियों एवं उद्योगपतियों ने बधाई दी।