मतदाता जागरूकता रैली में अधिकारियो द्वारा की गई अधिक से अधिक मतदान की अपील
आगामी 26 अप्रैल, 2024 को होने वाले मतदान दिवस की जागरूकता हेतु दिव्यांगजन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन (डॉ0 अम्बेडकर की प्रतिमा से पुलिस लाईन गेट होते हुए कैलाश प्रकाश स्टेडियम तक) किया गया।
रैली का शुभारम्भ श्री सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली में उपस्थित अधिकारीगण द्वारा मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान किये जाने की अपील की गयी। रैली में लगभग 100 दिव्यांगजन एवं मूकबधिर विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वीप आइकन अमित नागर, अमित शर्मा, सदस्य जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, मुकेश दीक्षित, कार्यालय वरिष्ठ सीमा वर्मा, रविन्द्र सिंह, शेखर कुमार, अतुल शर्मा, पप्पू आदि उपस्थित रहे।