जनपद में शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हुआ मतदान

Blog

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने किया विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रो पर बने सेल्फी प्वाइंट, दिव्यांग बूथ, मॉडल बूथ, पिंक बूथ को देखा, की सरहाना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना केन्द्र सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम व कंट्रोल रूम का निरीक्षण

जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने के0 के0 पब्लिक स्कूल सरधना, उच्च प्राथमिक विद्यालय राडधना वि0क्षेत्र सरधना, सेंट फ्रांसिस प्राईमरी स्कूल सरधना, कार्यालय क्षेत्र पंचायत सरधना, एंग्लो संस्कृत इंटर कालेज मवाना आदि मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। 
उन्होने मतदान केन्द्रो पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट, दिव्यांग बूथ, मॉडल बूथ, पिंक बूथ आदि को देखा व उसकी सरहाना की। उन्होने मतदान केन्द्रो पर की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आमजन से की गई व्यवस्थाओ के बारे में चर्चा की। उन्होने बताया कि बीमार एवं दिव्यांग मतदाताओ को मतदान केन्द्रो पर पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा तथा व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ के लिए पीने का ठंडा पानी, बैठने की व्यवस्था तथा चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई है। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने मतगणना केन्द्र सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मतदान के बाद ईवीएम मशीन सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढ़ग से जमा कराये जाने के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम तथा वहां बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *