देवव्रत त्यागी ने खरखोदा में किया कार्यालय का उद्घाटन

Blog


मेरठ/हापुड़। चुनाव प्रचार को गति देने एवं जनता से संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से आज मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवव्रत त्यागी ने खरखोदा में बसपा कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस दौरान देवव्रत त्यागी ने कहा कि समाज को यदि वास्तविक विकास की गंगा से लाभान्वित करना है तो बहुजन समाज पार्टी को सत्ता में लाना होगा। उन्होंने कहा कि जब-जब बहन कमुारी मायावती जी की सरकार बनी है तब तब समाज के हर व्यक्ति को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें समाज के हर वर्ग का उत्थान होता है एवं हर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया जाता है।

इस दौरान देववृत त्यागी ने लोगों से मिलकर जनसंपर्क किया एवं उनसे अपील की कि वह बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक वोट दें और उसको विजयी बनायें।
इस अवसर पर विक्रांत त्‍यागी, सुनील त्‍यागी, रजनीश त्‍यागी, देवेश सचिन कुमार, राहुल, परवेज, फारूक आसिफ, कर्नल अमरदीप त्‍यागी सहित अन्‍यलोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *