थाना नौचंदी पुलिस द्वारा थाना नौचंदी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान क्षेत्र में सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों को लाल(चेतावनी) कार्ड जारी किए तथा सभी हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी दी गई कि चुनावी प्रक्रिया में कानून व्यवस्था प्रभावित करने का काम न किया जाए। थाना नौचंदी पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को सही ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सक्रिय अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों को चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित नहीं किये जाने की सख्त हिदायत दी गयी एवं धारा 149 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत लाल कार्ड दिये गये। यदि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई भी व्यवधान उत्पन्न किया गया तो संबंधित के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी।