भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट व समिति द्वारा 56 भोग का भव्य आयोजन मंदिर प्रांगण में सर्व समाज के सहयोग से शासन प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के साथ आयोजित किया गया जिसमे सर्व समाज के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया । भोग अर्पित करने से पूर्व प्राचीन परंपराओं के अनुसार आरती तत्पचात 56 भोग श्री बलदेव भगवान को अर्पित किया गया ।
बलदेव छठ के महा पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठीक 12:30 बजे प्रथम भोग भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट एवं भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर समिति के द्वारा लगाया गया। क्षेत्र के विधायक अमित अग्रवाल ट्रस्ट और समिति के साथ हाथों में छप्पन भोग के थाल लेते हुए जगन्नाथ स्वामी मंदिर परिसर में पहुंचे और भगवान के आगे भोग लगाया।
इसके बाद खुद क्षेत्रीय विधायक अमित अग्रवाल और ट्रस्ट और समिति के कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रांगण में ही भक्तों को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया ऐसे में हर और जय जगन्नाथ के नारे लगने लगे।
जिसमे सर्व समाज के प्रमुख अमित अग्रवाल (विधायक कैंट) मुकेश अग्रवाल (अध्यक्ष वामन भगवान मंदिर) अनिल जैन ( पूर्व सभासद )अजय गुप्ता ( अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ ) हरिओम कंसल , अशोक मित्तल , अजय अग्रवाल ( उपाध्यक्ष अग्रसेन वैश्य अग्रवाल सभा) गौरव गुप्ता ( उपाध्यक्ष स्वराज्य पथ व्यापार संघ) गणेश अग्रवाल,विवेक रस्तोगी,विजय गोयल,राजेंद्र वर्मा,सुरेंद्र सिंधु,दिनेश गुप्ता, पवन गर्ग,राम मोहन शर्मा, पारस गोयल , अंकित गुप्ता मनु, समीर खुराना ( अध्यक्ष गंज बाजार दाल मंडी व्यापार संघ ), अनुज एरन ( महामंत्री पुलिस स्ट्रीट व्यापार संघ)अजय मित्तल (अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण शिव मंदिर समिति ) उपस्थित रहे।