उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान को “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर सभी बाल देखरेख संस्थाओं में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया है।

रमेश कुशवाहा, अपर जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अतुल कुमार सोनी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मेरठ के साथ राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) जेल चुंगी मेरठ, राजकीय महिला शरणालय लालकुर्ती मेरठ एवं राजकीय बाल गृह (बालक) सूरज कुण्ड मेरठ में पौधारोपण किया गया तथा संस्था में निवासरत बालक एवं बालिकाओं द्वारा भी “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पौधारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भी बालक एवं बालिकाओं को पर्यावरण के महत्व के बारें में भी अवगत कराया गया।
