नीर फाउंडेशन द्वारा मैक्स हेल्थकेयर फाउंडेशन के सहयोग से मेरठ जनपद के खरखौदा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले राजपुरा गाँव में एक तालाब को पुनर्जीवित करके उसको मॉडल प्रारूप में बनाया गया है।
इस माॅडल तालाब का अनावरण दिनांक 9 सितंबर को मेरठ-हापुड़ के सांसद अरूण गोविल व अति विशिष्ठ अतिथि मैक्स हैल्थकेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष तरूणा सोई, मैक्स हैल्थकेयर के वरिष्ठ निदेशक अनस वाजिद, विशिष्ठ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, खण्ड विकास अधिकारी नारायणी भाटिया व खरखौदा ब्लाॅक प्रमुख पुनीत त्यागी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजपुरा गांव के प्रधान सोनू सिंह द्वारा की गई।
नीर फाउंडेशन के अध्यक्ष रमन कांत ने जानकारी दी कि रजपुरा गांव का यह तालाब विगत 20 वर्षों से गंदगी से अटा हुआ था। कीचड़ व घांस-फूंस हो जाने के कारण इस तालाब की जल संभण क्षमता समाप्त हो चुकी थी, यही कारण रहा कि बरसात के समय में तालाब का पानी आस-पास के क्षेत्र में फैल जाता था। इस तालाब के बनने से जहां गांव को तालाब की गंदगी से छुटकारा मिला है वहीं जल भराव की समस्या भी दूर हो गई है। धीरे-धीरे गांव का भूजल स्तर भी बढ़ने लगेगा तथा भूजल की शुद्धता भी सुधरेगी। इस तालाब को बनाने में करीब दो माह का समय लगा और इसके लिए मैक्स हैल्थकेयर फाउंडेशन द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
इस आयोजन में रजपुरा सहित निकट के करीब एक दर्जन गांवों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में श्री महेंद्र सिंह त्यागी, अतुल त्यागी, विनय त्यागी, चरण त्यागी, मनोज फौजी, पंकज शर्मा, रोहित सांगवान, अंकुश व बबलु सिंह आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता नवीन प्रधान ने किया।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को प्रतीक चिंन्ह भंेट किए गए।