लाला लाजपत रॉय स्मारक मेडिकल कालेज के स्थापना दिवस के अवसर पर दीक्षान्त समारोह एवं महाविद्यालय वार्षिकोत्सव का किया गया आयोजन

Blog

दीक्षान्त समारोह में उप मुख्यमंत्री ने किया दीप प्रज्ज्वलन

कार्यक्रम में 40 गोल्ड मेडल, 49 डिसटिन्कशन, 31 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट, 212 ऑनर्स सर्टिफिकेट व 03 चल वैजयन्ती की गयी प्रदान

सरकार प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कालेज खोलने के लिए तेजी से कर रही कार्य- उप मुख्यमंत्री

कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के दान कर्ताओं को दिया गया विशेष सम्मान

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज, मेरठ के स्थापना दिवस के अवसर पर दीक्षान्त समारोह एवं महाविद्यालय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ शोभा यात्रा द्वारा किया गया, तत्पश्चात् सरस्वती वन्दना मेडिकल छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि  उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार  बृजेश पाठक,  राज्य मंत्री, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा, उत्तर प्रदेश सरकार डा0 सोमेंद्र तोमर, माननीय कुलपति अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ प्रो0 डा0 संजीव मिश्रा, निदेशक, बाल चिकित्सा अस्पताल एवं स्नातकोत्तर शिक्षण संस्थान, नोएडा प्रो0 डा0 ए के सिंह, आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0, सीडीओ नूपुर गोयल, प्रधानाचार्य डा0 आर0सी0 गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक डा0 धीरज राज, डा प्रीती सिन्हा एवं एकेडेमिक अवार्ड कमेटी इन्चार्ज डा0 गौरव गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
 उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि आज भारत वह सब कुछ कर सकता है जो विश्व में एक विकसित राष्ट्र कर सकता है। जिन लोगो ने हमें दो सौ वर्षों तक हमें गुलाम रखा आज हमने उन्हें आर्थिक मोर्चें पर पछाड दिया हैं। आज दुनिया में भारत पाचवीं बडी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। उन्होने कहा कि सरकार प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कालेज खोलने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। प्रत्येक मेडिकल कालेज के साथ एक नर्सिंग कालेज भी खोला जायेगा। 
प्रधानाचार्य ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् दीक्षान्त समारोह के अन्तर्गत डा0 गौरव गुप्ता एवं डा0 अन्शु टण्डन द्वारा एमबी0बी0एस0 के (154 छात्रों) एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में एम.डी./एम.एस./डिप्लोमा (कुल 53 छात्रों) परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को प्रस्तुत किया गया, जिन्हें कुलपति महोदय द्वारा उपाधि प्रदान की गई। कुलपति द्वारा इन छात्रों को आदेश एवं उपदेश दिये गये एवं प्रोफेसर डा0 ए0 के सिंह ने इन छात्रों को हिप्पोक्रेटिक ओथ दिलाई। तत्पश्चात डा0 गौरव गुप्ता ने पदक एवं प्रमाण पत्र पाने वाले छात्रों को प्रस्तुत किया।
इस वर्ष छात्रों को 40 गोल्ड मेडल, डिसटिन्कशन-49, सर्टिफिकेट आफ मेरिट-31 एवं 212 आनर्स सर्टिफिकेट तथा 3 चल वैजयन्ती प्रदान की गयी। फाइनल एम0बी0बी0एस0 प्रोफेशनल पार्ट-2 में डा0 आशिमा सचदेवा को 03 गोल्ड मेडल सहित 10 प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, वह अपने बैच में परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही। डा0 कानन त्यागी 6 प्रमाण पत्र के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। डा0 आशिमा सचदेवा को श्री त्रिलोक जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल, (एमबीबीएस के सभी विषयों में सबसे अधिक अंक लाने के लिए) एवं कुमारी राशि गर्ग को एस0के0 गोयल मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। फाइनल एम0बी0बी0एस0 प्रोफेशनल पार्ट-1 में राशि गर्ग को 05 गोल्ड मेडल सहित 14 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मधुर तोमर को 1 गोल्ड मेडल सहित 5 प्रमाण पत्र पा कर द्वितीय स्थान पर रहे। एम0बी0बी0एस0 द्वितीय प्रोफेशनल में शाने जेहरा 3 गोल्ड मेडल तथा 9 प्रमाण पत्र सहित प्रथम स्थान पर रहीं। कु0 शिवांगी शर्मा 4 प्रमाण-पत्र लेकर द्वितीय स्थान पर रहीं। एम0बी0बी0एस0 प्रथम प्रोफेशनल में कु0 द्विजा बाली एवम कुमारी संजना पिलानिया प्रथम स्थान पर रहीं।

स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए नेत्र विभाग में डा0 कीर्ति सिंह, मेडिसिन विभाग के डा0 आदित्य प्रताप सिंह, पीडियाट्रिक विभाग के डा0 भानवी चितकारा, सर्जरी विभाग की डा0 अजहरुद्दीन, स्किन एवं वी.डी. विभाग की डा0 पवन कुमार सिंह, फार्माकोलोजी विभाग के डा0 ज्योति गुप्ता, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की डा सिद्धार्थ सक्सेना एवं पैथालोजी विभाग की डा0 आकांक्षा गौतम, स्त्री एवम प्रसूति रोग विभाग में पदम श्री डा उषा शर्मा गोल्ड मेडल डा नियति सिंघल को स्वर्ण पदक प्रदान किये गये। डा0 आशिमा सचदेवा को त्रिलोक जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल एवं राशि गर्ग को के पी निगम चल वैजन्ती तथा एस0के0 गोयल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

डा रजनी एवं डा0 जी0एस0गुप्ता चल वैजन्ती फॉर ओवर आल बैस्ट इन्टर्न बैच 2018 की कु0 राजश्री ग्रोवर एवम अभिनव भल्ला को दिया गया। इस वर्ष प्रधानाचार्य गोल्ड मेडल फॉर स्टूडैन्ट आफ द ईयर 2021 बैच की कुमारी मेघा चट्टोपाध्याय को दिया गया। मोस्ट पापुलर स्टूडेंट अवार्ड चल वैजन्ती 2018 बैच की डा कानन त्यागी को दिया गया। 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके 49 छात्रों ने विशेष योग्यता प्राप्त की है।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन डा0 आर0सी0गुप्ता, डा0 गौरव गुप्ता द्वारा किया गया तथा संचालन डा0 अन्शु टण्डन एवं डा0 मेघा कुलश्रेष्ठ ने किया। कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के दान कर्ताओं को विशेष सम्मान दिया गया जिनमें मेडिकल कालेज मेरठ के एम बी बी एस सत्र 1998 के छात्र डा राजकुमार बजाज, डा अजय मालिक आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *