
मतदाता जागरूकता अभियान में अहम भूमिका निभाने के लिए किया सम्मानित
मेरठ। आगामी चुनाव को लेकर समुदाय को जागरूक करने के लिए और उनको अपने मताधिकार के बारे में बताने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता यानि स्वीप ने सम्मान चिह्न भेट करके रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम के प्रयासों को सराहा।
यह सम्मान मेरठ के आयुक्त, जिलाधिकारी और सीडीओ की और से दिया गया। सम्मान ग्रहण करते हुए रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम की डायरेक्टर सुगंधा श्रोतीय ने कहा कि भविष्य में भी रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम सामाजिक जागरूकता के लिए कार्य करता रहेगा।
