मेरठ। चुनाव प्रचार को गति देने एवं जनसंपर्क को बढाने के लिए मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के BSP प्रत्याशी देवव्रत त्यागी ने ग्रीनवैली गार्डन हापुड़ में कार्यालय उद्घाटन किया।
इस दौरन उन्होने कार्यकर्ताओं से आवहान किया कि वह लोगों को जागरूक करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए बहुजन समान पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित करें। कायार्लय उद्घाटन के लिए जाते समय मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने देवव्रत त्यागी का फूल बरसाकर व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी ने कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों के साथ मां मन्शा देवी मन्दिर हापुड़ में पूजन कराकर ग्रीनवैली गार्डन हापुड गुलावठी रोड पर फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के अवसर पर देवव्रत त्यागी से पूरी तरह एकजुट होकर चुनाव प्रचार में उतरकर रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया। उन्होंनें कहा कि हमें समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए लिए नई नई योजना चलाकर उनके हित में कार्य करना है।
इससे पूर्व देवव्रतत त्यागी ने हापुड़ तिराहे स्थित बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर नमन किया।
इस अवसर पर हापुड़ चेयरमैन पति श्रीपाल ठेकेदार, जिलाध्यक्ष हापुड़ डा०एके कर्दम, तिलक चौधरी, सुनील मंत्री, जिलाउपाध्यक्ष जि़या परवेज विधानसभा अध्यक्ष विनोद कार्तिक, रतीशपाल त्यागी,सुनील कुमार त्यागी कर्नल अमरदीप त्यागी, विक्रांत त्यागी, गुरूचरण त्यागी, सुमित शर्मा, परवेज आलम, कुवंर पाल, प्रो० सुनील, सुशील कुमार, लाकेश, अंकित त्यागी सहित कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।