मेरठ। आईआईएमटी कॉलिज, माल रोड के परिसर में बुधवार शाम को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन मेरठ इकाई द्वारा शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार), गोपाल शरण गर्ग (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन), विशिष्ट अतिथि अभिमन्यु गुप्ता (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन), गोपाल गोयल (राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन), प्रमोद मित्तल (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन), रामकुमार तायल (प्रदेश महामंत्री, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन) द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। सभी माननीय अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात नई कार्यकारिणी की घोषणा करने के साथ नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करायी गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री, स्वतन्त्र प्रभार) ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा सदैव समाज हित में बढ़-चढ़कर कार्य किये जाते हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी समाज और देशहित में सार्थक कार्य कर इसी परंपरा का निर्वहन करेंगे।