अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन मेरठ इकाई ने किया शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन

Blog


मेरठ। आईआईएमटी कॉलिज, माल रोड के परिसर में बुधवार शाम को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन मेरठ इकाई द्वारा शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार), गोपाल शरण गर्ग (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन), विशिष्ट अतिथि अभिमन्यु गुप्ता (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन), गोपाल गोयल (राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन), प्रमोद मित्तल (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन), रामकुमार तायल (प्रदेश महामंत्री, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन) द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। सभी माननीय अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात नई कार्यकारिणी की घोषणा करने के साथ नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करायी गयी।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री, स्वतन्त्र प्रभार) ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा सदैव समाज हित में बढ़-चढ़कर कार्य किये जाते हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी समाज और देशहित में सार्थक कार्य कर इसी परंपरा का निर्वहन करेंगे।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज के लिए किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए इंद्र गर्ग, डॉ0 संजय गुप्ता एवं शुभम अग्रवाल आईपीएस को सम्मानित किया गया। समस्त अतिथियों को पटका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में सुरेन्द्र अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने कहा कि अग्रवाल समाज ने हमेशा देश एवं समाज के हित में कार्य किया है। कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष डॉ0 मयंक अग्रवाल ने समस्त उपस्थित महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के गायन से हुआ। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *