श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वधान में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में राम – रावण युद्ध का लीला मंचन व विशालकाय दशानन दहन किया गया।
भगवान श्री राम दल व रावण सेना युद्ध के लिए रथ पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ दिल्ली गेट चौक स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से ब्रह्मपुरी, इंदिरा नगर से होते हुए बहादुर मोटर्स के सामने से रामलीला मैदान दिल्ली रोड पहुंचे।लीला मंचन के मुख्य उद्घाटनकर्त मुख्य तिलक कर्ता ऊर्जा मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर व राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई रहे।
अधर्म के विरुद्ध धर्म, असत्य के विरुद्ध सत्य, अन्याय के विरुद्ध न्याय आज अपनी चुनौती लेकर खड़ा था| दोनों ही पक्षों के वीर, अपनी पूरी शक्ति के साथ सुसज्जित खड़े थे| एक ओर अस्त्र-शस्त्रों से सुसज्जित रावण की असुर सेना, दूसरी ओर वृक्ष, चट्टान आदि उठाये भगवान राम की वानर और रीछों की सेना थी।एक ओर रावण अस्त्र-शस्त्रों से लदे अपने विशाल रथ पर सवार चला आ रहा था, दूसरी ओर भगवान राम धरती पर नंगे पाँव खड़े थे|
राम और रावण के बीच युद्ध मे रावण का वध होता है ।
करती है।वरिष्ठ संरक्षक डॉ राम कुमार गुप्ता के निर्देशन में यह संपूर्ण लीला संपन्न हुई तथा 110 फुट ऊँचे रावण दहन उनके द्वारा किया गया।