ग्राम सिवाया में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन मॉडल उचित दर दुकान का लोकार्पण

Blog

ग्राम सिवाया वि0ख0-दौराला में जनप्रतिनियों की उपस्थिति में किया गया नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का लोकार्पण

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण
प्रदेश में 1100 नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा लोकभवन सभागार, उ0प्र0 सचिवालय लखनऊ से किया गया है, जनपद में ग्राम सिवाया, वि0ख0-दौराला में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का लोकार्पण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिन्दर पाल सिंह, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने किया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *