विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मेरठ कैंट प्रधान डाकघर के परिसर में स्थित पार्क में राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर सदस्य पोस्ट फोरम सलाहकार समिति, मेरठ के कर-कमलों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
इस पार्क का अभी हाल ही में सौन्दर्यकरण किया गया है। इस पार्क में आम, नीम, पाम, जामुन, कढ़ी पत्ता, अमरूद इत्यादि के वृक्ष साथ ही साथ मनी प्लांट, गुलाब, गेंदा इत्यादि के पौधे भी लगे हैं । इस पार्क में डाक विभाग द्वारा एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है तथा डाकघर में आने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए ठंडे पानी के घड़े भी रखें गए हैं व उनके छाया में बैठने के लिए स्टील के बैंच भी लगाये गये हैं ।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरबजीत सिंह कपूर के साथ सेल्फी पॉइंट पर एक सेल्फी भी ली गई। इस मौके पर मेरठ कैंट प्रधान डाकघर की सीनियर पोस्टमास्टर चंचल ढाका, मेरठ सिटी प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर धर्मेश गगनेजा, डिप्टी पोस्टमास्टर संजय चौहान, श्री आशुतोष शर्मा, सुखदेव शर्मा, अमित कुमार डाक सहायक इत्यादि भी उपस्थित रहे।