श्री रामलीला कमेटी शहर द्वारा लीला मंचन पूर्ण भक्तिभाव से भक्तजनों के साथ प्रभु के आशीर्वाद से मनाया जाएगा।

Blog

गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बतलाया कि श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लीला मंचन पूर्ण भक्तिभाव से भक्तजनों के साथ प्रभु के आशीर्वाद से मनाया जाएगा।

दैनिक लीला 30 सितंबर से प्रारंभ होगी तथा 16 अक्टूबर को भगवान रामचंद्र जी का राजतिलक होगा।

लीला का मंचन नोएडा के श्रीजी कला मंच के कलाकार द्वारा होगा।
जीम खाना मैदान में लीला मंचन की तैयारी पूरी होने को है। 88 फीट बाय 56 फीट का मंच तैयार किया गया है जिसके साथ-साथ 160 फीट लंबा साइड में एक मंच और लगाया जाएगा। मंच के दोनों ओर खाद्य पदार्थों की दुकान होगी। मुंबई से ग्राफिक्स की तकनीकी टीम आकर इस लीला को हाईटेक बनाएगी। दिल्ली रोड रामलीला ग्राउंड में जहां रावण दहन होगा वहीं दूसरी ओर जीम खाना मैदान में भी मेला लगेगा तथा उसका सीधा प्रसारण होगा। तकनीक की सहायता से हनुमान जी उड़ते हुए नजर आएंगे।
इस वर्ष लीला का मंचन नारद मोह के स्थान पर सती मोह से प्रारंभ किया जाएगा। ऐसा करने से पहले ही दिन की लीला में दर्शकों को प्रभु श्री राम के दर्शन हो सकेंगे।

दिनांक 30 सितंबर बाबा महादेव जी की बारात दोपहर 12:00 बजे से श्री सनातन धर्म मंदिर, बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर, सुभाष बाजार कोतवाली के सामने से गुजरी बाजार, बजाजा, सर्राफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, चौपला, घंटाघर, लाला का बाजार, शीशमहल, बाबा खाकी, खत्रियों का चौक, सोनी आटा चक्की, बीरू कुआं होती हुई निज स्थान सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न होगी।

1 अक्टूबर को जिमखाना मैदान, बुढ़ाना गेट, मेरठ शहर में महालक्ष्मी नृत्य नाटिका, सती मोह , नारद मोह, रावण अत्याचार, पृथ्वी पुकार का लीला मंचन होगा।

2 अक्टूबर को श्री राम जन्म महोत्सव, बाल लीला, सीता जन्म, ऋषि विश्वामित्र आगमन, ताड़का वध, गंगा लीला का लीला मंचन होगा।

3 अक्टूबर को जनकपुरी प्रवेश, नगर भ्रमण, पुष्प वाटिका, गिरजा पूजा, धनुष यज्ञ, लक्ष्मण- परशुराम संवाद का लीला मंचन होगा ।
4 अक्टूबर को श्री रामचंद्र जी की बारात दोपहर 12:00 बजे से श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर सुभाष बाजार कोतवाली के सामने से गुजरी बाजार, बजाजा, सर्राफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, चौपला घंटाघर, लाला का बाजार, शीश महल, बाबा खाकी, खत्रियों का चौक, मोनी आटा चक्की, बीरू कुआं, होते हुई निजस्थान सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न होगी ।
5 अक्टूबर को श्री राम जानकी विवाह, जानकी विदाई, अवध खुशियां, कैकई -मंथरा संवाद, दशरथ- कैकई संवाद, वरदान का लीला मंचन होगा।
6 अक्टूबर को बनवास पदयात्रा दोपहर 2:00 बजे से श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से कोतवाली गुजरी बाजार, बजाजा, सर्राफा, वैली बाजार, लाला का बाजार, शीश महल, सुभाष बाजार के चौराहे से भटवाड़ा, नौगजा, शाहपीर गेट, सरस्वती मंदिर होते हुए सूरजकुंड पर चरण प्रखार लीला होगी। इसके बाद जिमखाना मैदान में केवट लीला, श्रवण कुमार, दशरथ मरण, चित्रकूट लीला, भरत शरणागति लीला होगी।

7 अक्टूबर को पंचवटी लीला, सुपनखां नाक छेदन, खरदूषण वध, रावण द्वारा शिव पूजन, सीता हरण का लीला मंचन होगा।

8 अक्टूबर को सबरी मिलन, हनुमान श्री राम मिलन, श्री राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध का लीला मंचन होगा।
9 अक्टूबर को सीता जी की खोज, विभीषण हनुमान मिलन, अशोक वाटिका, लंका दहन का लीला मंचन होगा
10 अक्टूबर को रावण अंगद संवाद, विभीषण शरणागति, सेतु बंध, लक्ष्मण शक्ति, हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने का लीला मंचन होगा।
11 अक्टूबर को कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, अहिरावण वध का लीला मंचन होगा।
12 अक्टूबर विजयदशमी दशहरे के पर्व पर रामलीला मैदान दिल्ली रोड पर भगवान श्री राम दल व रावण दल युद्ध के लिए रथ पर सवार होकर बाजे के साथ 4:00 बजे दिल्ली गेट चौक स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से ब्रह्मपुरी, इंदिरा नगर से होते हुए बहादुर मोटर्स के सामने से रामलीला मैदान दिल्ली रोड पहुंचेंगे जहां राम- रावण युद्ध का मंचन होगा। भगवान श्री राम रावण युद्ध विशालकाय दशानन दहन का लीला मंचन होगा ।
13 अक्टूबर को लीला मंचन एवं विभीषण राजतिलक शोभायात्रा राधा कृष्ण शिव मंदिर वैशाली कॉलोनी गेट गढ़ रोड से प्रारंभ होकर शीश सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पहुंचेगी।
14 अक्टूबर को भरत मिलाप सायं 6:00 बजे शिव पैलेस शारदा रोड ब्रह्मपुरी मेरठ पर होगा।
15 अक्टूब भव्य शोभायात्रा भरत मिलाप12:00 शिव सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर उन्होंने स्थान सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न होगी।
16 अक्टूबर रविवार भगवान रामचंद्र जी का राजतिलक शहर दालमंडी कबाड़ी बाजार मेरठ में होगा । भगवान श्री रामचंद्र जी का डोला दोपहर 4:00 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर जुलूस के रूप में दाल मंडी पहुंचेगा व कार्यक्रम उपरांत भगवान राम का डोला निजस्थान पर पहुंचेगा।
मनोज गुप्ता ने मेरठ शहर की जनता से निवेदन किया कि भगवान श्री राम की लीला के दर्शन दर्शन करने अवश्य पहुंचे ।इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल, राकेश गर्ग, अंबुज गुप्ता, रोहताश प्रजापति, राकेश शर्मा, विपुल सिंघल, राजन सिंघल, मयंक अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, शिवनीत वर्मा, अर्पित भारद्वाज, नितपाल, अपार मेहरा ,नूपुर जोहरी, आनंद प्रजापति, निशांक जोहरी ,अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *