राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिला गंगा समिति मेरठ के द्वारा यथार्थ के सारथी सामाजिक संस्था के सहयोग से नुक्कड़ नाटक,गंगा स्वच्छता शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान तेजगढ़ी चौराहा पर किया गया ।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गंगा की स्वच्छता पर जन जागरूकता अभियान के तहत दा एकेडमी ए यूनिट ऑफ़ एम.एस.एम स्कूल के बच्चो ने अत्यंत सुंदर नुक्कड़ नाटक गंगा मैया जिसका लेखन व निर्देशन मोहम्मद आबिद जी ने किया नाटक के माध्यम से समाज को जागरूक किया जिसमे नाट्य रूपांतर के माध्यम से फेक्ट्रियो से निकलने वाले अवशेष व गंदे पानी को गंगा में प्रवाहित करने पर होने वाली बीमारियों व दुष्परिणाम के प्रति जागरूक किया गया तथा गंगा स्नान करने के बाद वहा गंदगी ना फैलाने व स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
नाटक के बाद समस्त उपस्थित अतिथियों, स्कूल के बच्चों ने हस्ताक्षर अभियान के तहत अपने हस्ताक्षर किए और संकल्प लिया कि हम हमेशा मां गंगा और अन्य नदियों को स्वच्छ रखने में पूरा योगदान देंगे व संस्था अध्यक्ष जूही त्यागी ने गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई ।
जिला परियोजना अधिकारी(नमामी गंगे) तुषार गुप्ता ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए सभी का मनोबल बढ़ाया व उपहार दिए साथ ही ऐसे ही गंगा स्वच्छता अभियान में आगे आ कर जागरूक करने को प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में वन विभाग से क्षेत्रीय वन अधिकारी मेरठ संदीप शर्मा, वनरक्षक रीना, वन दरोगा थे I दा अकैडमी ए यूनिट ऑफ़ एम.एस.एम स्कूल से
प्रधानाचार्या सुमति सिंह, अध्यापिका विजय लक्ष्मी और अलका सिंह , तथा यथार्थ के सारथी संस्था से रीना ठाकुर,प्रथम चौहान ,प्रिंस कुमार,आराध्य त्यागी, आदि लोगो की उपस्थिति एवं सहयोग रहा