Meerut Panchayti Raj Meeting

मेरठ आयुक्त सभागार में पंचायती राज समिति ने की समीक्षा बैठक

मेरठ राजनीति

आज आयुक्त सभागार में उत्तर प्रदेश विधान सभा की पंचायतीराज समिति द्वारा हापुड़, बागपत व मेरठ जनपद के जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ संबंधित जनपदों के समस्त ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत में 2017 से 31 मार्च 2023 तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सभापति श्री विपिन कुमार वर्मा ‘डेविड’ द्वारा जनपद वार विकास कार्य यथा शौचालय निर्माण, ओडीएफ प्लस,अंत्येष्टि स्थल, अमृत सरोवर, खेल का मैदान, ओपन जिम,पुस्तकालय ,आधारशिला लैब आदि के लिए आवंटित धनराशि तथा उसके सापेक्ष व्यय का ब्योरा लिया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को विकास कार्यों की गुणवत्ता से समझौता न करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी द्वारा जनपद में पंचायतीराज के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों को विस्तृत रूप से बताया गया। माननीय सभापति महोदय ने जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में जनपद में कराए गए विकास कार्यों की सराहना की, विशेष रूप से पुस्तकालय के क्षेत्र में किए गए कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में खेल का मैदान सरकार की प्राथमिकता में है, इसमें जो कार्य शेष रह गए हैं उनको शीघ्र ही पूर्ण किया जाए।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायती राज समिति के सदस्य माननीय अमित सिंह चौहान, श्री मुकेश चौधरी, श्री रामकृष्ण भार्गव, डाo मुकेश चंद्र वर्मा, श्री राम अचल राजभर, श्री ओम प्रकाश,अनुसचिव नीरज कुमार सचान,निजी सचिव संजय कुमार तिवारी, जिलाधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा, सीडीओ हापुड़, सीडीओ बागपत,समस्त डीपीआरओ,समस्त बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *