मेरठ समूह मुख्यालय एन सी सी के समूह नायक ब्रिगेडियर नवीन राठी ने किया संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर- 268 का निरीक्षण

Blog


मेरठ समूह मुख्यालय एन सी सी के समूह नायक ब्रिगेडियर नवीन राठी ने किया संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर- 268 का निरीक्षण, कैडेटस् ने समूह नायक को दिया गार्ड ऑफ ऑनर।

70 उत्तर प्रदेश वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन प्रातः एन सी सी कैडेटस् को पी टी एवं योगा का अभ्यास कराया गया। इसके पश्चात् सूबेदार जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में सी एच एम संजीव कुमार, हवलदार करन सिंह एवं हवलदार हरीश कुमार ने कैडेटस् कोे चार कम्पनी एल्फा, ब्रावो, चार्ली, डेल्टा में बाॅटकर कैडेटस् को ड्रिल के माध्यम से सावधान विश्राम, दाहिनें मुड, बायें मुड एवं पीछे मुड का कठिन अभ्यास कराया गया। इसके उपरान्त सूबेदार एस पी शर्मा के नेतृत्व में हवलदार करन सिंह एवं संजीव कुमार नेे कैडेटस् को .22 राईफल के खोलने व जोड़ने के बारे में विस्तारपूर्वक समझाते हुए कठिन अभ्यास कराया। नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह के साथ सी एच एम जितेन्द्र कुमार एवं नायक अमर लाल हरदे ने कैडेटस् को अलग अलग कक्षाओं के माध्यम से ’.22 राईफल से किस प्रकार फायर किया जाता है’ के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया। नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर के नेतृत्व में सी एच एम संजीव कुमार एवं बी एच एम विनोद कुमार ने कैडेटस् को मैप के विषय में जानकारी देते हुए ’मैप के प्रकार एवं उसकी विषेषताओं’ के बारे में अवगत कराया।

मेरठ समूह मुख्यालय एन सी सी के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर नवीन राठी ने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में कैडेटस् द्वारा कमान्डर महोदय् को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कमान्डर महोदय् ने शिविर में गणतन्त्र दिवस 2025 में चयन हेतू प्रतिभाग करने वाले विभिन्न वाहिनियों के कैडेटस् से मुलाकात की। ग्रुप कमान्डर महोदय ने इन कैडेटस् को कठिन अभ्यास के लिये प्रेरित करते हुए मेरठ समूह मुख्यालय का नाम ऊॅचा कर निदेशालय स्तर की टीम में चयनित होने हेतू भी प्रेरित किया। इसके उपरान्त उन्होंने मेरठ समूह मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाली विभिन्न वाहिनियों के कमान अधिकारियों से मुलाकात करते हुए कैडेटस् को दिये जाने वाले प्रशिक्षण पर अपने विचार साझा किये।

सायंकालीन सत्र में कैडेटस् को वाॅलीबाल, फुटबाल एवं रस्साकसीं आदि खेल खिलाये गये। सायं 8 बजे के उपरान्त सहयोगी एन सी सी अधिकारियों द्वारा छात्र एवं छात्रा कैडेटस् को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराई गई।

शिविर में कैम्प कमानडेन्ट कर्नल पंकज मग्गो, डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट नीरज कुमार, कैम्प एडजूटेन्ट ले0 युसूफ अली़, राकेश कुमार, अहमद फहीम, सहयोगी एन सी सी अधिकारी कुॅवर शाहिद अली, सुषमा यादव, प्राची रावत, ओनरेरी ले0/सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, सूबेदार सुभाष चन्द, एस पी शर्मा, संकल्प कुमार, नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह, प्रवीण ठाकुर, बीएचएम विनोद कुमार, सी0एच0एम0 संजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, हवलदार हरीश कुमार, सुभाष चन्द्र, करन सिंह, संजीव कुमार, हरप्रीत सिंह, राजकुमार, हरप्रीत सिंह, जसवीर सिंह, जगसीर सिंह, नायक अमर लाल हरदे आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *