जिलाधिकारी दीपक मीणा,CDO नूपुर गोयल द्वारा नौचंदी मेले की तैयारियो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होने कहा कि नौचंदी मेला जनपद मेरठ की पहचान है, मेले का आयोजन भव्य होना चाहिए।
उन्होने संबंधित अधिकारियो के साथ पूरे ग्राउंड का निरीक्षण किया तथा मेला ग्राउंड में किये जा रहे कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने संबंधित अधिकारी को साफ सफाई व विद्युत की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान का चिन्हांकन कर लिया जाए।
इस अवसर पर एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण,अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी,एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।