मोहित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से केदारनाथ तक साइकिल से यात्रा करेंगे

Blog

शारीरिक शिक्षा विभाग के पूर्व छात्र मोहित चौहान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने मोहित चौहान का तिलक कर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इसके पश्चात चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला तथा शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मोहित चौहान की मंगलमय यात्रा को रवाना किया मोहित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से केदारनाथ तक साइकिल से यात्रा करेंगे तथा योग का प्रचार प्रसार भी करेंगे मोहित ने अपनी साइकिल पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की तख्ती लगा रखी है जिस पर करें योग रहे निरोग स्लोगन लिखा है।


मोहित चौहान पुत्र जगबीर सिंह शामली का रहने वाला है इसने शारीरिक शिक्षा विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से बीपीएड 2022-2023 में पास आउट किया है इसमें अपने अध्ययन समय के दौरान शारीरिक शिक्षा विभाग में प्रेरित होकर कुछ करने का निश्चय किया और अंत में उसने साइकिल द्वारा ही भारत भ्रमण का निश्चय किया उसके अपना यह सपना अपने प्रोफेसर व साथियों को बताया कि वह साइकिल से ही भारत भ्रमण करना चाहता है जिससे कि विभाग के प्रोफेसर एवं शिक्षकों ने मोहित चौहान का उत्साह वर्धन किया वह हौसला बढ़ाया I
इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह डॉक्टर दुष्यंत चौहान डॉक्टर गुलाब सिंह रूहल डॉ धर्मेंद्र कुमार इंजीनियर मनीष मिश्रा प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता इंजीनियर प्रवीण कुमार शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार योग विभाग से अमरपाल, सत्यम, ईशा पटेल आदि मौजूद रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *