नगर पंचायत दौराला की कान्हा ग़ौ शाला में आज ग्रीन रिजोर्ट मैनेजमेंट जोनपुर टीम के सदस्य सौरभ कुमार चौबे द्वारा श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कोलिज मटोर दौराला की छात्राओं व शिक्षिकाओं को वर्मी कंपोस्टिंग किस तरह बनाये उसकी गुणवत्ता को कैसे बनाए रखे इसकी ट्रेनिंग दी गई।
डॉ नीरा तोमर ब्राण्ड अम्बेस्टर नगर पंचायत दौराला ने कहा कि केंचुआ खाद का उपयोग प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए सबसे कारगर तरीका है, पर्यावरण और आर्थिक दोनों ही दृष्टि से ही ,बर्मी कंपोस्ट जैविक खेती के साथ साथ रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध कराती है ।
अनुमान है कि दुनिया में जैविक कचरे की वार्षिक मात्रा लगभग 1.3 बिलियन टन है, जिसका उचित निस्तारण ना किया गया तो एक दिन हमारी पृथ्वी कूड़े के ढेर में बदल जाएगी ।कार्यशाला को ओगेनाइज करने में हिमांशु सेनी उमा जैन , रीता (सदस्य नीरा फ़ाउंडेशन ) का विशेष सहयोग रहा।