सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेरठ कैंट में कक्षा एल.के. जी. से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए एक तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।

समर कैंप में स्टोरी रिव्यू, स्टोरी टेलिंग ,इंग्लिश कन्वर्सेशन ,डांस, डाइनिंग एटिकेट्स, फन विद मैथ्स, फन विद साइंस आदि एक्टिविटीज का आयोजन किया गया।
प्रतिभागियों ने इस कैंप से बहुत कुछ नया सीखा।

प्रधानाचार्या डॉ शिमोना जैन ने आनंद और उत्सुकता के साथ बच्चों को इस समर कैंप में भाग लेते हुए देखकर हर्ष व्यक्त किया,और कहा कि हम प्राथमिक स्तर पर ही अपने विद्यार्थियों के जीवन कौशल दैनिक आचरण पर ध्यान देते हैं।उन्होंने समर कैंप में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों का धन्यवाद भी किया।समर कैंप में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
