मेरठ जनपद मे स्थापित पहले आदर्श ट्रेफिक पार्क एवं रोड सेफ्टी ऑडिटोरियम के 6 वें स्थापना दिवस पर ई रिक्शा चालकों की 925 वी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति राघवेंद्र कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक यातायात एवं विशिष्ठ अतिथि आर के सिंह आर टी ओ प्रवर्तन उपस्थित रहे l
राघवेंद्र मिश्रा ने चालकों से संवाद किया की जब आप ई रिक्शा अपना रोजगार बनाते है तो ड्राइविंग लाइसेंस, आर सी, इंसोरेंस, वर्दी आदि का पालन क्यू नहीं करते चालकों ने अपनी अपनी समस्या बताई l उन्होंने शहर को जाम मुक्त करने के लिए ई रिक्शा के रूट व पेपत्र पूरा होने पर क्यू आर कोड के स्टिकर देने के लिए भी कहा l
इस व्यवस्था के साथ शहर की आधी से ज्यादा अवैध ई रिक्शा का संचालन बंद हो जाएगा l आर के सिंह ने कहा की ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित किसी समस्या के लिए आर टी ओ आकर मिल सकते है और कहा बिना लाइसेंस के उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी l अमित नागर ने कहा की शहर को जाम मुक्त करने मे ई रिक्शा का सबसे बढ़ा योगदान हो सकता है अगर ई रिक्शा चौराहे से 50 मी की दुरी पर ही रुके सवारी ले तो जाम नहीं लगेगा l सुनील कुमार शर्मा ने चालकों को प्रशिक्षण दिया पार्क का लोकार्पण सिद्धार्थ नाथ सिंह कैबिनेट मंत्री द्वारा 21 जून 2018 को किया गया था 365 दिन लगातार कार्यशाला पूरी होने पर परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने स्वयं उपस्थित होकर संस्था का हौसला बढ़ाया था व शुभकामनायें दी थीं आदर्श ट्रेफिक पार्क के नाम लगातार कार्यशाला के तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है पहला लगातार 151 दिन, दूसरा लगातार 365 दिन, तीसरा लगातार 629 दिन आज 925 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है मेरा शहर मेरी पहल, मिशिका सोसाइटी, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग व शिक्षा विभाग व देवनागरी इंटर कॉलेज के सहयोग से यह महत्वपूर्ण कार्य चल रहा है मेरठ जनपद को रोड सेफ्टी व यातायात प्रबंधन मे आदर्श बनाने की यह मुहिम जारी रहेगी l
कार्यक्रम मे युवराज शर्मा,प्रीतिश सिँह, सी पी एस यादव, ऋषि शर्मा,अमित तिवारी, दीपका, प्रार्थना आदि उपस्थित रहे l