मा०मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० (स्वतन्त्र प्रभार) द्वारा किया गया नव निर्माणाधीन नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित (बालक) विद्यालय, नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र एवं नवीन संकेत विद्यालय का निरीक्षण।
मा० मन्त्री जी ने कार्यदायी संस्था यू०पी० प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन एवं यू०पी० जल निगम (सी एण्ड डीएस) को समस्त निर्माण कार्य ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के दिये निर्देश।
आज दिनांक 09 जुलाई 2023 को श्री नरेन्द्र कश्यप जी मा०मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० (स्वतन्त्र प्रभार) द्वारा जनपद मेरठ में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधीन नव निर्माणाधीन नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित (बालक) विद्यालय, नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र एवं नवीन संकेत विद्यालय का निरीक्षण किया गया। मा० मन्त्री जी द्वारा निर्माणाधीन नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित (बालक) विद्यालय के हॉस्टल भवन के निर्माण कार्यों को सन्तोषजनक बताया गया। मा० मन्त्री जी द्वारा कार्यदायी संस्था यू०पी० प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन एवं यू०पी० जल निगम (सी एण्ड डीएस) को समस्त निर्माण कार्य ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
मा०मन्त्री जी स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के समय मा० मंत्री जी के प्रतिनिधि श्री विशाल कश्यप जी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मेरठ शैलेश राय, कार्यदायी संस्था यू०पी० प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लि0 के परियोजना प्रबन्धक श्री मनोज शाहू एवं यू०पी० जल निगम (सी एण्ड डीएस) के परियोजना प्रबन्धक श्री रंजीत सिंह आदि उपस्थित रहें।