आज दिनांक 09 अगस्त 2023 को मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत दौराला मा• अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह जी के द्वारा अधिशासी अधिकारी करिश्मा सिंह जी व समस्त सभासदगणों की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय नगर पंचायत दौराला में शिलाफलकम का लोकार्पण किया गया व अमृत काल के पंच प्रण का संकल्प दिलाया गया।
शिलाफलकम लोकार्पण उपरांत वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया मेरठ में मेरी माटी मेरा देश के विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के छात्रों के द्वारा प्रतिभाग कर स्लोगन लिखे गए व पोस्टर बनाए गए। इसके साथ की ही वेद इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्य के द्वारा नगर पंचायत दौराला अधिशासी अधिकारी करिश्मा सिंह जी की उपस्तिथि में सभी को अमृतकाल के पंच प्रण का संकल्प दिलाया गया।