Nagar Panchayat Daurala

नगर पंचायत दौराला में हुआ मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शिलाफलकम का लोकार्पण

मेरठ

आज दिनांक 09 अगस्त 2023 को मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत दौराला मा• अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह जी के द्वारा अधिशासी अधिकारी करिश्मा सिंह जी व समस्त सभासदगणों की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय नगर पंचायत दौराला में शिलाफलकम का लोकार्पण किया गया व अमृत काल के पंच प्रण का संकल्प दिलाया गया।

Daurala Nagar Panchayat

शिलाफलकम लोकार्पण उपरांत वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया मेरठ में मेरी माटी मेरा देश के विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के छात्रों के द्वारा प्रतिभाग कर स्लोगन लिखे गए व पोस्टर बनाए गए। इसके साथ की ही वेद इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्य के द्वारा नगर पंचायत दौराला अधिशासी अधिकारी करिश्मा सिंह जी की उपस्तिथि में सभी को अमृतकाल के पंच प्रण का संकल्प दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *