प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया बाढ प्रभावित ग्राम तारापुर, विकास खंड हस्तिनापुर का स्थलीय निरीक्षण

Blog

प्रभारी मंत्री ने तारापुर प्राथमिक विद्यालय में बाढ प्रभावित लोगो को किया राहत खाद्य सामग्री का वितरण

 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, नागरिक सुरक्षा उ0प्र0 सरकार/प्रभारी मंत्री जनपद मेरठ श्री धर्मपाल सिंह जी द्वारा बाढ प्रभावित ग्राम तारापुर विकास खंड हस्तिनापुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। तारापुर प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाते हुये ग्रामीणो की समस्याओ को सुना गया। ग्रामीणो द्वारा बंधा एवं पुलिया निर्माण के संबंध में मा0 मंत्री जी को अवगत कराया गया जिस पर मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी दीपक मीणा से जानकारी प्राप्त करते हुये जल्द ठीक कराये जाने हेतु कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि अप्रोच रोड एवं बंधा निर्माण का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया हैं। इस संबंध में जल्द ही कार्यवाही शुरू की जायेगी। 

इस अवसर पर तारापुर प्राथमिक विद्यालय में बाढ प्रभावित लोगो को राहत खाद्य सामग्री का वितरण किया गया तथा ग्राम मामीपुर निवासी शिवा पुत्र राजकुमार जिसकी 16 जुलाई को गंगा नदी में डूबकर मृत्यु हो गयी थी, के विधिक वारिस पिता को दैवीय आपदा के अंतर्गत रू0 चार लाख का चैक प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर  विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव अन्य संबंधित अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *