मतगणना केंद्र की व्यवस्थित तैयारी हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ।
इसी क्रम में आज जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में मतगणना केंद्र बनाए जाने के दृष्टिगत संबंधित समस्त अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
मतगणना केंद्र पर सुचारू एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने हेतु तैयारी का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था ,साफ सफाई पानी, बिजली, स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल, बैठने की व्यवस्था, इत्यादि व्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।