“टैटू” बनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित

भारत में मतदान लोकतंत्र की नींव है, “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो”,” जाना है भाई जाना है ,वोट डालने जाना है” वोट फॉर भारत मेरा “,”पहला कर्तव्य मेरा वोट, “मेरा अधिकार ,मेरा वोट”के स्लोगन चेहरे और हाथों पर लिखकर सुंदर वे प्रेरक चित्रकारी के साथ लोगों को मतदान का महत्व समझाते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं एन ए कॉलेज के चित्रकला विभाग के छात्र-छात्राओं ने।

प्रोफेसरअलका तिवारी के दिशा निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान विषय पर “फेस पेंटिंग व टैटू प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं एन ए एस कॉलेज मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में वृहद स्तर पर छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया कि जनवरी 2024 से निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता मेहंदी, प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता ,क्विज कंपटीशन, आदि का आयोजन किया जा चुका है अनेक बार रेलिया निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा घर-घर जाकर लोगों से सीधा संपर्क कर उन्हें उनके वोट का महत्व समझाते हुए इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी किया गया है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं महिलाओं दिव्यांगों ,गर्भवती ,महिलाओं, को आवश्यक रूप से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सिटी अभिषेक भाटिया कार्यालय अधीक्षक ने विद्यार्थियों को 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं से संपर्क साधकर उन्हें सरकार द्वारा घर बैठे ही वोट डालने की सुविधा से अवगत करने के लिए प्रेरित किया। जहां पुरुषों के मतदान का प्रतिशत लगभग 49% है वही महिलाओं की भागीदारी 47.1 प्रतिशत है। राष्ट्र की दिशा और दशा तय करने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है इसका संदेश विद्यार्थी ने सुंदर-सुंदर टैटू बनाकर तथा फेस पर चित्रकारी कर दिया एवं मतदान में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक किया। निर्वाचन साक्षरता क्लब विभिन्न प्रकार से समाज में संदेश दे रहा है कि मतदान न केवल एक अधिकार है बल्कि एक नागरिक कर्तव्य भी है और इसका प्रयोग करके व्यक्ति लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से लेकर देश की समग्र प्रगति में अपना योगदान दे। कार्यक्रम की आयोजन में डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ सुश्री दीपांजलि सुप्रिया गुप्ता श्री अभिषेक भाटिया,डा शालिनी वह का विशेष योगदान रहा। विनीता ,शिवानी, निष्ठा, शुभी, नगमा, विशू, सार्थक, यश ,भारती, उम्मेद, मनु, आदि के टैटू को भरपूर सराहना मिली।
