दीवान पब्लिक स्कूल इंटर नेशनल मे शुक्रवार को आम की दावत ;मैगो पाटीद्ध का आयोजन किया गया, जिसमे विघालय की कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा यूकेजी के बच्चो ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया। दावत से पूर्व अपने उदबोधन मे विधालय के प्रधानाचार्च श्री नेरश पाल सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो मे फलो के प्रति लगाव और प्रकृति की जीवनदायिनी शक्ति से परिचय कराना है। मौसम के फल हमारे लिए वरदान होते है। इस मौके पर बच्चो को आम की कई किस्मो को दिखाकर शिक्षको;द्वारा उनके बारे मे समझाया गया।
बच्चो को मैगो शेक बनाने की विधि भी बताई गई। आम की खेती के बारे मे भी उन्हे संक्षिप्त जानकारी दी गई । इसके बाद बच्चो ने दशहरी;चौसा; बम्बई अदि किस्मो के आमो का खूब आनंद लिया। कक्षा प्री -नर्सरी से कक्षा यूकेजी तक के बच्चो मे खासा उत्साह देखने को मिला । बच्चो ने दावत का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर विधालय के अघ्यक्ष श्री संजय दीवान और डॉ0 गीतिका दीवान ने कार्यकम की सफलता पर बधाई दी।