केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) एवं राज्यमंत्री शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चन्द्र बोस ओडिटोरियम में आयोजित जन शिक्षण संस्थान की जोनल कान्फ्रेन्स में किया प्रतिभाग
गरीब क्षेत्र के लाभ के लिए बनाई गई जन शिक्षण संस्थान केन्द्रीय राज्यमंत्री
आज केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) एवं राज्यमंत्री शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार श्री जयंत चौधरी द्वारा चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चन्द्र बोस ओडिटोरियम में मुख्य अतिथि के रूप में जन शिक्षण संस्थान की जोनल कान्फ्रेन्स में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा स्व0 चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के आर्थिक स्ट्रक्चर में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक सामने आ रही है। उन्होने कहा कि इसके लिए हमें अपने आपको तैयार करना होगा तथा अपने नौजवानो में जीवनपर्यन्त सीखने की सोच विकसित करनी होगी। जन शिक्षण संस्थान गरीब क्षेत्र के लाभ के लिए बनाई गई है। जन शिक्षण संस्थान से अनेक संस्थाएं जुडी हुई है। पीएम कौशल विकास योजना इस मंत्रालय से जुडी सबसे बडी स्कीम है। उन्होने सभागार में उपस्थित जनो से इन योजनाओ का लाभ उठाने की अपील की।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उ0प्र0 कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का सबसे बडा संकल्प कौशल विकास के लिए है, उनका विचार है कि स्किल देश के विकास की रीढ है इसके बिना देश आगे नहीं बढ सकता। उन्होने कहा कि स्किल हम सबके जीवन में आवश्यक है, हमे किसी क्षेत्र में स्किल्ड होना चाहिए। उन्होने कहा कि हम युवाओ को प्रशिक्षण देंगे उन्हें नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनायेंगे। इस अवसर पर विभिन्न जनपदो से आये लाभार्थियो द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा किये गये।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर, सांसद बागपत डा0 राजकुमार सांगवान, सांसद बिजनौर चंदन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद, मा0 एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, कुलपति संगीता शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जन शिक्षण संस्थान के सदस्य, लाभार्थीगण उपस्थित रहे।