22 यू0पी0 गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सी0ए0टी0सी-251 का शुभारम्भ।

Blog

22 यू पी गर्ल्स वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्रातः एन सी सी कैडेटस् को योगा एवं पी टी के माध्यम से स्वस्थ्य एवं निरोगी रहने की प्रेरणा दी गई।

इसके उपरान्त कैम्प कमानडेन्ट कर्नल महेश चौहान ने शिविर का विधिवत् शुभारम्भ करते हुए कैडेट्स को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कैडेट्स को शिविर में दिये जाने वाले प्रशिक्षण के विषय में अवगत कराते हुए शिविर से होने वाले लाभ के विषय में विस्तारपूवर्क समझाया।

उन्होंने शिविर के दौरान कैडेट्स को स्व अनुशासित रहते हुए सदैव देश सेवा के लिये अग्रणी रहने हेतू प्रेरित किया। इसके पश्चात् अतिथि प्रवक्ता सेना भर्ती कार्यालय मेरठ से पधारे कर्नल बी एस सूर्यकांत तथा सूबेदार मेजर पंकज शर्मा ने कैडेट्स को सेना में भर्ती होने के नियमों के विषय में विस्तारपूर्वक समझाते हुए हमेशा देश सेवा के लिए तैयार रहने हेतू प्रेरित किया। ले अम्बिका और एन सी सी अधिकारी नीलम चौधरी के निर्देशन में हवलदार ईश्वर सिंह, हवलदार अनूप कुमार और जी सी आई श्रुति ने 50 कैडेट्स को फायरिंग का अभ्यास कराया गया। सायंकालीन सत्र में कैडेटस् को वाॅलीबाल, फुटबाल एवं रस्साकसीं आदि खेल खिलाये गये। डिप्टी प्रशासनिक अधिकारी मेजर रिजु रावत ने कैडेटस् के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कैम्प कमानडेन्ट कर्नल महेश चौहान ने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में ’ए’ ’बी’ एवं ’सी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा में आने वाले पूरे पाठ्यक्रम को कवर करने का प्रयास किया जायेगा।

शिविर में प्रशासनिक अधिकारी मेजर रिजु रावत, सूबेदार मेजर अवतार सिंह,कैम्प एडजूटेन्ट ले0 बबीता राणा, ले सविता चौधरी,ले अम्बिका,ले वन्दना ,ले ललिता ,ले भावना , केयरटेकर सिद्धि गुप्ता, रश्मि सिंह, दीपा मौर्या,कन्या कैडेट अनुदेशक संध्या, सीमा, श्रुतिआदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *