एक्समा व रजत जयंती बैच 98 के द्वारा रॉक बैंड की अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन

Blog

सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल के पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा व रजत जयंती बैच 98 के द्वारा रॉक बैंड की अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में सात टीम ने प्रतिभाग किया जिनमें सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल, सोफिया गर्ल्स स्कूल, सेंट मेरिज एकेडमी जूनियर बैंड, मेरठ पब्लिक स्कूल मैन विंग, सेंट मेरिज एकेडमी सीनियर विंग, सेंट जोन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा सीजीडीएवी स्कूल ने प्रतिभा किया। सभी स्कूल के रॉक बैंड द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। सामने यह कौन आया दिल में हुई हलचल, तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया, देवों के देव महादेव तेरा नाम सदा लिया जाएगा, हर हर शंभू जैसे गीतों ने मौजूद सभी मे जोश भर दिया। प्रतियोगिता के जज राकेश जोहरी, श्रीमती मोनिका जोहरी, एवं पीटर पर्सी रहे। प्रतियोगिता में लीड सिंगर अंश तोमर, लीड गिटारिस्ट समर्थ डेविस, बेस्ट बेस गिटारिस्ट जियों एरॉन, बेस्ट ड्रमेस्ट कृष्णा शाह ,बेस्ट कीबोर्ड भास्कर वर्मा, बेस्ट रैपर समर्थ डेविस, सेंट जोन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को विजेता घोषित किया गया तथा सीजीडीएवी स्कूल की टीम को रनर अप घोषित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य एडवर्ड सेबेस्टियन, सुपीरियर ब्रदर पॉल, पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, सचिव अजय वर्मा, अभिषेक जैन, शुभांकर शर्मा, ललित नौटियाल, अजय एंथोनी, रजत जयंती बैच के पीयूष वढेरा, ध्रुव सहित स्कूल के शिक्षक व सभागार में वरिष्ठ कक्षा के छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *