सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेरठ कैंट में बाल दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम प्रार्थना की गई जिसमें पूरे विश्व के सभी बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के क्वायर ग्रुप ने एक अत्यंत मनमोहक गीत गाकर समां बांध दिया तथा विद्यालय की छात्राओं के द्वारा एक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर किंडरगार्डन विंग के कुछ विद्यार्थियों के मध्य फैंसी ड्रेस का आयोजन भी किया गया।
जिसमें बच्चों ने ईगो , टाइम्स ऑफ़ इंडिया , डिजिटल डिटॉक्स , तथा जानवरों को न सताने के प्रति अति सुंदर प्रस्तुति देते हुए एक संदेश दिया।
साथ ही इस कार्यक्रम में जादूगर वी.सम्राट के द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक मैजिक शो का आयोजन भी किया गया, इस मैजिक शो में बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर शिमोना जैन ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को उपहार भेंट किए गए।