सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेरठ कैंट में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम शिक्षिका निशा विक्टर ने देश की सुख समृद्धि और एकता की प्रार्थना करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ शिमोना जैन के कर कमलों द्वारा तिरंगा फहराया गया । विद्यालय के क्वायर ग्रुप ने देशभक्ति गीत गाए ,तथा नन्हे मुन्नो ने एक देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अवनी बालियान तथा वर्णिका ने एक भाषण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन अनुषा तथा आशन्या ने किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ शिमोना जैन ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ,तथा देश की सुख समृद्धि और एकता अखंडता के लिए अपनी सद्भावना व्यक्त की ,उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी छात्रों एवं शिक्षकों का धन्यवाद किया अंत में सभी छात्रों एवं शिक्षकों को मिठाई प्रदान की गई तथा शिक्षकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी थी।