सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेरठ कैंट के प्री प्राइमरी विंग में क्राफ्ट कंपटीशन के विजेता छात्र-छात्राओं को आज विद्यालय परिसर में ट्राफी तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने होममेड डेकोरेटेड क्राफ्ट बनाया, जिसमें डेकोरेटेड कैंडल्स, वॉल हैंगिंग आदि क्राफ्ट बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्या डॉ शिमोना जैन के द्वारा इन सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इन छात्रों में रुद्र ,आश्वी, शिवांश, अर्णव, आर्यन, निमराह, विराज, बिबास्वान, वृषांक आदि सम्मिलित रहे। प्रधानाचार्या डॉ शिमोना जैन ने सभी विजेता छात्रों का अभिनंदन किया और भविष्य में भी ऐसी ही और अधिक आकर्षक क्राफ्ट बनाने के लिए प्रेरित किया।