मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में सरस्वती पूजा एवं यज्ञ का शुभ कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉक्टर आर.सी. गुप्ता के दीप प्रज्वलित कर किया। उसके उपरांत सरस्वती वंदना के स्वरों के साथ हवन प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एम बी बी एस सत्र 2022 के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, संकाय सदस्यों तथा रेजिडेंट डॉक्टर ने हवन में प्रतिभाग किया फिर सभी छात्रों द्वारा यज्ञ में आहुति अर्पित की गई और हवन को सफलतापूर्वक पूर्ण करते हुए प्रसाद वितरण हुआ।
प्रधानाचार्य एवम संकाय सदस्यों द्वारा बसंत पंचमी के महत्व को भी बताया गया, लगभग सभी ने पीले रंग के भारतीय परिधान धारण कर भारतीय संस्कृति और सभ्यता को जीवंत किया और अंत में कार्यक्रम की समाप्ति छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा पतंग उड़ा कर की गई।