अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 01 जून से योग विज्ञान विभाग अपने सामाजि बीबीक दायित्व को पूर्ण करते हुए जन सामान्य के लिए नित्य योगशाला चल रहा है आज विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला का योगशाला में आगमन हुआ कुलपति के सम्मान में अनीता शोभा चौहान मंजू वशिष्ठ आशा दीपा शर्मा निशा आदि ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
रामजीवन लाल ने गीता भेट की विश्वविद्यालय के कुल अनुशासक प्रोफेसर वीरपाल डॉक्टर दुष्यंत चौहान इंजीनियर मनीष मिश्रा को महेंद्र सिंह नरेंद्र चौहान हरिकिशन वशिष्ठ मिलन शर्मा सतीश गुप्ता मयंक दिनेश शर्मा आदि ने अंग वस्त्र भेंट किया कुलपति ने सभी योग अभ्यर्थियों से वार्तालाप की योग अभ्यर्थी ने बताया कि हमारा वजन 5 से 10 किलो कम हुआ है पिछले दो माह में शशि प्रभा ने बताया डॉक्टर ने मुझे इंसुलिन लेने के लिए बोल दिया था परंतु अब मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं योगेश त्यागी ने बताया योग अभ्यास करने के उपरांत मेरी डायबिटीज सामान्य है शेफाली मानसी बिश्नोई हिमांशु प्रेम शर्मा ने बताया हम काफी समय से बैक पेन और सर्वाइकल से ग्रसित थे जिसमें अब हमें अत्यंत लाभ हुआ है योग अभ्यर्थियों से चर्चा में भविष्य में आ रही सर्दी को लेकर कुलपति ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया और योग के साथ-साथ पंचकर्म वैदिक चिकित्सा ध्यान प्राणी हीलिंग आदि जो की चैतन्य और आनंद में जन सामान्य के लिए उपलब्ध है इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी धर्मेंद्र कुमार डॉ विवेक त्यागी नित्य योगशाला के प्रभारी अमरपाल आर्य ईशा पटेल आदि मौजूद रहे।