कांग्रेस का महिला सशक्तिकरण के लिए Super Shakti SHE” कार्यक्रम का शुभारम्भ

Blog

जिला/महानगर युवा कांग्रेस,मेरठ द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री इंदिरा भाटी के आवास इंदिरा भवन पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी सनी नागर ने बताया है कि भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में “Super Shakti SHE” कार्यक्रम की शुरुवात की थी।

यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर हर प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तिकरण की झलकियां दिखाई पड़ेगी, हर स्तर पर महिलाएं युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेके अपने हक और हिस्सेदारी के लिए ध्वजारोहण करेंगी। “Shakti Super SHE” कार्यक्रम के तहत भारतीय युवा कांग्रेस देश भर में प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर Shakti क्लब के जरिए महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमे उनकी मदद कर सशक्त कर सके।इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर युगांश राणा ने कहा कि वर्तमान समय में आज देश भर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेके अनेकों प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए है, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के चलते उन्हें दबाने और आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है, इस ही असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने “Super Shakti SHE” कार्यक्रम की शुरुवात की है ताकि देश की हर महिला अपने हक और हिस्सेदारी के लिए किसी पर भी निर्भर ना रहें। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने हमेशा प्रयास किया है ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आए, इसके चलते भारतीय युवा कांग्रेस ने संघठन स्तर पर 33% महिला आरक्षण के तहत संघठन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी हो इसका प्रयास किया है, युवा कांग्रेस पूर्व में भी अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से इस प्रकार के प्रयास करती रही है और आगे भी करती रहेगी। महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस सय्यद आमिर रजा ने कहा कि “Super Shakti SHE” कार्यक्रम देश की महिला शक्ति के सशक्तिकरण के लिए एक प्रयास है, जब तक भारत की हर महिला अपने आप में सशक्त नही होती तब तक भारत एक मजबूत राष्ट्र नही बन सकता। इस दौरान पत्रकार वार्ता में इंदिरा भाटी,सुशीला कोहली,कल्पना गौड़,सुनीता मंडल, मानसी भाटी, उपासना भाटी,वल्लरी गौड़, नफीसा शेख,आशा यादव,अंजलि,नसीम कुरैशी, गौरव भाटी, सनी नागर, युगांश राणा, शबी खान, सय्यद आमिर रज़ा, ज़ुबेर नसीम, रमेश यादव, उमरदराज़, एडवोकेट अब्दुल हक, साकिब कुरैशी, उवैस अंसारी, आकिब अंसारी, एडवोकेट राशिद चौहान, हाफिज़ रियाज़ुद्दीन, फाहद शेख, देव कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *