123/70जे डी ट्रूप डी ए वी इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा मेरठ के एन सी सी कैडेट्स ने रैली निकालकर लोगो को योग के प्रति जागरूक किया।। रैली का शुभारंभ एन सी सी अधिकारी सुबोध कुमार ने हरी झंड़ी दिखाकर किया।
उन्होने कैडेट्स को योग का महत्व समझाते हुए कहा कि यदि उन्हें स्वस्थ रहना है तो उन्हें नियमित रूप से योग करना होगा। आज के व्यस्त जीवन में अपने स्वास्थ का ध्यान रखने का एकमात्र विकल्प योग ही है। अतः सभी कैडेट्स न सिर्फ स्वयं योग करे अपितु अपने आस पास के लोगो को भी योग के प्रति जागरूक करे। रैली डी ए वी इण्टर कॉलेज से प्रारम्भ होकर गोविन्दपुरी, नंदपुरी, कुम्हार मंडी, अशोकपुरी से होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। रैली में कुल 47 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।रैली में कैडेट दीपू, अनुराग, अर्जुन, जतिन, आयुष, वंश, विमर्श, चेतना, सिम्पल, बुलबुल, लताशा , महक, अजरा आदि कैडेट्स ने प्रतिभाग किया ।
रैली के सफल संचालन में भरतवीर, जितेन्द्र कुमार, हेमेंद्र कुमार, राकेश कुमार, रिंकू आदि का विशेष सहयोग रहा।