उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 125 हिन्दु एवं 117 मुस्लिम कुल 242 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राजेन्द्र अग्रवाल सांसद मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र, अमित अग्रवाल, विधायक मेरठ कैण्ट, राखी त्यागी सदस्य महिला आयोग उ0प्र0 सरकार, द्वारा उपस्थित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया गया। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा उ0प्र0 द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का गरीब व्यक्तियों के लिए उपयोगी बताते हुए वर-वधु को शुभ आशिर्वाद के साथ उनके गृहस्थ जीवन के सुखमय हेतु आशीर्वाद दिया गया।
सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ द्वारा बताया गया कि दिनांक 23 व 24 नवम्बर 2023 को पुनः जनपद मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कैम्प प्रस्तावित है। इच्छुक व पात्र व्यक्ति योजना की वैवसाईट https://cmsvy.upsdc.gov.in/ पर आवेदन ऑनलाईन कर सकते है। योजनान्तर्गत प्रत्येक जोड़े पर 51000/- रूपये की धनराशि व्यय की जायेगी। कन्या के बैंक खाते में 35000/- रूपये एवं 10000/- की विवाह संस्कार हेतु आवश्यक गृह उपयोगी सामग्री दी जायेगी तथा 6000/- रूपये विवाह कार्यक्रम आयोजन पर व्यय होंगे।