मेरठ | आज एनवायरमेंट क्लब द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत दा अध्ययन स्कूल, शताब्दीनगर, मेरठ में हरियाली महोत्सव मनाया गया। जिसमें वृहद् पौधारोपण किया गया। क्लब टीम ने अमरूद, जामुन, अनार, कांजी, आँवला, सहजन के कई पौधे लगाए।

क्लब संस्थापक सावन कनौजिया ने कहा कि स्वच्छ हवा के लिए पेड़ लगाना और उनका संरक्षण करना अति आवश्यक है। बंजर धरती पर हरियाली बढ़ाने के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाने और उनका सही पालन पोषण करना होगा। सभी ने वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु जागरूकता फैलाने और पेड़ों की सुरक्षा की शपथ ली।

इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सुनील कुमार वर्मा, प्रबंधक सुनील दत्त त्यागी, मनीष गर्ग, प्रियांशु, अभिषेक, संयुक्ता, सितांशु, अरमान, लक्ष्य, सागर, कैफ, मुस्कान, अर्पित, वैभव, हिमांशु, मोनिका, मयंक आदि मौजूद रहे।
