ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने आई०पी०एस० अभिनव शर्मा को दी बधाई, पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित

Blog

यूपीएससी में 130 रैंक हासिल करके अभिनव शर्मा ने पश्चिम उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है और अब ऐसे में वेस्ट यूपी के लोग अभिनव शर्मा को एक प्रेरणा के तौर पर देख रहे हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में आईपीएस अभिनव शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने अभिनव शर्मा को उनकी इस उपलब्धि पर सम्मानित किया।मेरठ, पंचवटी शताब्दीनगर कि पंचवटी कॉलोनी में भव्य सामान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन सुभाष शर्मा द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर रहें। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने सम्मान समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लिया। खासतौर पर युवा वर्ग के लोग उन्हें एक प्रेरणा के तौर पर देख रहे थे लोगों ने उनसे उनकी उपलब्धि का राज भी पूछा अभिनव शर्मा ने कड़ी मेहनत को ही उपलब्धि का मूल मंत्र बताया उन्होंने कहा कि सही दिशा में मेहनत ही उन्हें सफलता के शिखर तक लेकर आ पाई है।

अभिनव शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया आपको बता दें कि अभिनव शर्मा मूल रूप से बदायूं के रहने वाले हैं मेरठ के पल्लवपुरम थाने में तैनात इंस्पेक्टर रमेश चंद शर्मा की बेटे हैं। साधारण परिवार और ग्रामीण परिवेश से ताल्लुक रखने वाले अभिनव शर्मा का सपना शुरू से ही पिता की तरह वर्दी पहनना था लेकिन दरोगा इंस्पेक्टर नहीं बल्कि आईपीएस बनकर। अभिनव शर्मा के पिता रमेश चंद्र शर्मा की माने तो अभिनव की कड़ी मेहनत पर उन्हें भरोसा था इसके अलावा अभिनव की मां भी आज सम्मान समारोह में उनके साथ रही उन्होंने कहा कि अभिनव की उपलब्धि को देखकर उनका मन गदगद हो गया। कार्यक्रम में सुभाष चंद्र शर्मा, सुंदर शर्मा, पवन नारायण, सुनील शर्मा, आशु शर्मा, गुड्डू ग़गोल, जयवीर पहलवान, अंकित गोयल, पंकज शर्मा, विनोद कुमार गौतम और प्रवीण शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *