एन सी सी कैडेट्स ने जाने सेना में अधिकारी बनने के नियम

Blog

70 यूपी वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन प्रातः कैडेटस् को पी टी एवं योगा का अभ्यास कराया गया ।

इसके पश्चात् हवलदार जितेन्द्र कुमार एवं हवलदार अमरलाल ह्दय ने अब्दुल हमीद कम्पनी केे कैडेटस् कोे फायरिगं का अभ्यास कराया गया। अतिथि प्रवक्ता के रूप में सुभारती डिफेंस एकेडमी से पधारे कर्नल राजेश त्यागी ने एस0एस0बी के माध्यम से सेना में अधिकारी के रूप में चयनीत होने के बारे में कैडेटस् को विस्तरित रूप से व्यखयान के माध्यम से अवगत कराया।

मेजर माणिक चन्द जैन ने कैडेटस् को एक अच्छे नागरिक के लिऐ अनुशासन और कर्तव्य विषय पर व्यखयान देते हुऐ कहा कि अनुशासन का अर्थ है नियमों का पालन करना और अपने कार्यों को नियंत्रित करना, जबकि कर्तव्य का अर्थ है अपने समाज, देश और खुद के प्रति जिम्मेदारियों को निभाना है। सायंकालीन सत्र में कैडेटस् को खेलकूद एवं श्रमदान के माध्यम से समाज सेवा के लिये प्रेरित किया गया। सायं 8 बजे के उपरान्त तृतीय अधिकारी कमलेश राधव ने छात्र एवं छात्रा कैडेटस् को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराई। कैम्प कमानडेन्ट कर्नल पंकज मग्गो ने कैडेटस् को प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *