एन सी सी गान एवं भारत माता की जय के साथ हुआ संयुक्त वाषिर्क प्रशिक्षण शिविर – 250 का विधिवत् समापन

Blog

70 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 मेरठ के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सी ए टी सी- 250 के अंतिम दिन प्रातः कैडेटस् को योग के विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में सी एच एम मुथप्पा, हवलदार दिवेन्द्र कुमार एवं हवलदार चैन सिंह ने कैडेटस् को हथियार के साथ ड्रिल का दैनिक अभ्यास कराते हुए सावधान, विश्राम, दाँहिने मुड, बाँये मुड एवं सैल्यूट करने का तरीका सिखाया।

तत्पचात् सूबेदार एस पी शर्मा एवं सूबेदार सुभाष चन्द के साथ सी एच एम जितेन्द्र कुमार, पवन कुमार, संजीव कुमार, हवलदार कुलदीप सिंह, सुभाष चन्द्र एवं करण सिंह के साथ मिलकर मानचित्र पर सीमा रेखाओं का जाल बनाने के तरीके के विषय में विस्तारपूवर्क जानकारी दी। बीएचएम विनोद कुमार ने कैडेटस् को सर्विस प्रोटेक्टर के बारे में बताते हुए उसके हिस्से पुर्जों के नाम की जानकारी साझा की एवं उसके प्रयोग करने की विधि से अवगत कराया।

मध्हृाान भोजन के उपरान्त शिविर में कैम्प एडजूटेन्ट ले आशीष गौड़ ने दस दिवसीय कैम्प की आख्या प्रस्तुत की। इसके उपरान्त शिविर के प्रधान सहायक श्री कौशल गौड़ द्वारा कैडेटस् को टी ए डी ए का भुगतान किया गया तथा दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने के प्रमाण पत्र का वितरण श्री राकेश रोशन, वरिष्ठ सहायक द्वारा किया गया। तत्पचात् शिविर के कैम्प कमानडेन्ट कनर्ल पंकज मग्गो ने कैडेटस् को सम्बोधित करते हुए शिविर में सिखाये गये पी टी एवं योग प्राणायाम इत्यादि को प्रतिदिन दिनचर्या में शामिल करने तथा शिविर में सिखाये गये सैन्य प्रशिक्षण से सशस्त्र सेना बलों में अजीविका बनाने हेतू प्रेरित किया तथा इसके साथ ही कैडेटस् को आदर्श नागरिक बनने हेतु शपथ दिलाई। कैम्प कमानडेन्ट कर्नल पंकज मग्गो ने कैडेटस् को उनके कठिन प्रशिक्षण हेतू शाबाशी देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। कैम्प कमानडेन्ट के सम्बोधन के उपरान्त कैडेटस् ने एनसीसी गान गाया तथा उसके पश्चात् तीन बार भारत माता की जय बोलकर विधिवत समापन किया। तत्पचात् कैडेटस अपने अपने गंतव्य स्थलों की ओर प्रस्थान कर गये।

शिविर में कैम्प कमानडेन्ट कर्नल पंकज मग्गो, डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट कर्नल नीरज कुमार, कैम्प एडजूटेन्ट ले आशीष गौड़, ले मौ0 जक़ी, ले मनीष कुमार, ले शिफाली मल्होत्रा, सहयोगी एनसीसी अधिकारी सुबोध कुमार, दीपक कुमार, जूली सिंह, कमलेश राघव सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, सूबेदार सुभाष चन्द, सूबेदार एस पी शर्मा, नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह, नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर, बी एच एम विनोद कुमार, सी एच एम पवन कुमार, संजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, मुथप्पा एच के, हवलदार दिवेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, चैन सिंह, करण सिंह, कुलदीप सिंह, नर्सिंग असिस्टेन्ट नायक संजीत कुमार, नायक दीपक यादव, कन्या कैडेट अनुदेशक लक्ष्मी शिविर के प्रधान सहायक श्री कौशल गौड़, वरिष्ठ सहायक राकेश रोशन, सुरेश पाराशर, अमित शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक शिवानी सजवान, वाहन चालक रामचन्द्र, लस्कर मूलचन्द, कुशल पाल, अशोक कुमार, प्रिया एवं रानी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *