बूंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित शरबत वितरण कार्यक्रम मे फाउंडेशन के सदस्य एवं वॉलिंटियर्स ने राहगीरो कों शरबत एवं नमकीन शिकंजी का वितरण किया फाउंडेशन के निदेशक रवि कुमार द्वारा लोगो से एक अपील यह भी की गई भीषण गर्मी के चलते हम सभी अपने घरों के बाहर घर की छत पर पशु पक्षीयों के लिए एवं गली मुहल्ले में पीने योग्य पानी की व्यवस्था के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए।
फाउंडेशन पानी बचाने के उद्देश्य से लगातार काम कर रहा है क्योंकि पानी को बचाया जा सकता है बनाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में गुरमिन्दर सिंह,सुरजीत सिंह, मुकुल रस्तोगी,फज़ल करीम, (पार्षद ) राहुल भारद्वाज, राहुल सिंह, अमित सभरवाल, आर्यन कश्यप, गौरव गौतम, अनुराग बंसल, कासिम सलमानी उपस्थि रहे।