जनहित फाउंडेशन द्वारा कैडेटस् को ’बाल विवाह एक कुरीति’ के विषय में दिया गया व्याख्यान

Blog

सी ए टी सी- 250 में एन सी सी कैडेटस् ने सीखा तेज चाल से चलना, थमना, सैल्युट करना एवं जाना वित्तीय प्रबन्धन का महत्व।

70 यूपी वाहिनी एनसीसी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन एन सी सी कैडेटस् ने अपने दिन की शुरूआत पी टी एवं योग से की।

इसके पश्चात् सूबेदार एस पी शर्मा एवं सूबेदार सुभाष चन्द के साथ सी एच एम जितेन्द्र कुमार, हवलदार कुलदीप सिंह, हवलदार सुभाष चन्द्र, हवलदार दिवेन्द्र कुमार, हवलदार चैन सिंह ने कैडेटस् कोे चार कम्पनी एल्फा, ब्रावो, चार्ली, डेल्टा में बाॅटकर ड्रिल का दैनिक अभ्यास कराते हुए तेज चाल से चलने, थम करने एवं सैल्युट करने का तरीका सीखाया।

नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में सी एच एम मुथप्पा, हवलदार दिवेन्द्र कुमार एवं हवलदार चैन सिंह ने कैडेटस् को भारतीय सेना के तीनों अंगों एवं सशस्त्र सेना बलों के विषय में जानकारी साझा करते हुए सशस्त्र बलों में भर्ती होकर देश सेवा करने के लिये प्रेरित किया। नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर, सी एच एम संजीव कुमार एवं कैडेट कन्या अनुदेशक लक्ष्मी ने कैडेटस् कोे ’सेना में प्रयोग किये जाने वाले संचार के साधनों’ के बारे में जानकारी दी। कैम्प एडजूटेन्ट ले आशीष गौड़, सह एन सी सी अधिकारी सुबोध कुमार ने कैडेटस् को अलग अलग कक्षाओं के माध्यम से ’पयार्वरण एवं पारिस्थितिकी’ एवं ’भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था’ विषय पर व्याख्यान दिया। अतिथि प्रवक्ता के रूप में जनहित फाउंडेशन मेरठ की निर्देशिका अनीता राणा कौशर जहाॅ, प्रधानाचार्या, प्राथमिक विद्यालय जीजमाना, माला सिंह, बेसिक शिक्षा विभाग ने कैडेटस् को ’बाल विवाह एक कुरीति’ के विषय में व्याख्यान दिया। वित्तीय सलाहकार श्री वी पी सिंह ने कैडेटस् को ’वित्तीय प्रबन्धन एवं वित्त का महत्व’ समझाते हुए बचत करने एवं बचत का सही ढ़ग से सदुपयोग करने के लिये प्रेरित किया। सायंकालीन सत्र में वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में डेल्टा कम्पनी ने प्रथम तथा एल्फा कम्पनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अन्य कैडेटस् को वाॅलीबाॅल, फुटबाॅल, बास्केट बाॅल, खो-खो एवं रस्साकसीं आदि खेल खिलाये गये। सायं 8 बजे के उपरान्त ले आशीष गौड़, एवं सहयोगी एन सी सी अधिकारी सुबोध कुमार द्वारा छात्र एवं छात्रा कैडेटस् को सांस्कृतिक कायर्क्रमों की तैयारी कराई गई।


शिविर में कैम्प कमानडेन्ट कनर्ल पंकज मग्गो, डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट कनर्ल नीरज कुमार, कैम्प एडजूटेन्ट ले आशीष गौड़, ले मौ जक़ी, ले मनीष कुमार, ले शिफाली मल्होत्रा, सहयोगी एनसीसी अधिकारी सुबोध कुमार, दीपक कुमार, जूली सिंह, कमलेश राघव सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, सूबेदार सुभाष चन्द, सूबेदार एस पी शर्मा, नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह, नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर, बी एच एम विनोद कुमार, सी एच एम पवन कुमार, संजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, मुथप्पा एच के, हवलदार दिवेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, चैन सिंह, करण सिंह, संजीव कुमार, कुलदीप सिंह, नर्सिंग असिस्टेन्ट नायक संजीत कुमार, नायक दीपक यादव, कन्या कैडेट अनुदेशक लक्ष्मी शिविर के प्रधान सहायक श्री कौशल गौड़, वरिष्ठ सहायक राकेश रोशन, सुरेश पाराशर, अमित शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक शिवानी सजवान, वाहन चालक रामचन्द्र, लस्कर मूलचन्द, कुशल पाल, अशोक कुमार, प्रिया एवं रानी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *