एनसीसी0 कैडेट्स का देशवासियों के लिये सन्देश – जीवन जीने की कला है योग

Blog
 अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 70 यू0पी0 वाहिनी  एन0सी0सी0 मेरठ के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। 70 यू0पी0 वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल पंकज मग्गो व प्रशासनिक अधिकारी कर्नल नीरज कुमार ने इस अवसर पर कैडेटस् को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग हमें शारिरिक रूप से स्वस्थ तो रखता ही है, मानसिक रूप से भी सुदृढ़ बनाता है। अतः हमे नियमित रूप से योग करना चाहिए। उन्होनें बताया कि 70 यू0पी0 वाहिनी के तत्वाधान में 4 स्थानों 70 यू0पी0 वाहिनी परिसर, शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ, ए0एन0एस0 जैन इण्टर काॅलिज, सरधना एवं सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में  कैडेटस् को योग का अभ्यास कराया गया। 70 यू0पी0 वाहिनी, मेरठ में शोभित विश्ववविद्यालय मेरठ से आई योग गुरू सहायक प्राध्यापक डा0 अनिता राठौर कैडेटस् को विधिवत योग से होने वाले फायदों के विषय में विस्तारपूर्वक समझाते हुए योग का अभ्यास कराया। कैडेटस् को चक्रासन, ताड़ासन, भुंजगाासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, व्रकासन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम आदि योगो का अभ्यास कराया गया तथा कैडेटस् को दैनिक जीवन मे प्रतिदिन योगाभ्यास करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वाहिनी के कमान अधिकारी कनर्ल पंकज मग्गो तथा प्रशासनिक अधिकारी कर्नल नीरज कुमार, सहयोगी एन0सी0सी0 अधिकारी कैप्टन (डा0) अवधेा कुमार, ले0 (डा0) युसूफ अली, ले0 राकेश कुमार, ले0 आशीषष गौड, प्रथम अधिकारी सुबोध कुमार, डा अलका त्रिवेदी, कुॅवर शाहिद अली, द्वितीय अधिकारी अभिषेक शर्मा, जूली सिंह, सूबेदार सुभाष चन्द, ,बी0एच0एम0 विनोद कुमार, हवलदार मुथप्पा, एवं वाहिनी के वरिष्ठ सहायक कौशल गौड, राकेश रोशन, सुरेश पाराशर, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। योग शिविर में वाहिनी के अशोकक कुमार, कुशल पाल, प्रिया का भी सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *