70 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 मेरठ के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय प्रािक्षण शिविर सी0ए0टी0सी-250 में किया गया कैडेट्स का पंजीकरण।
70 यू0पी0 वाहिनी एन0सी0सी0 के तत्वाधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सी0ए0टी0सी0- 250 का आयोजन दिनाॅक 17 मई 2024 से 26 मई 2024 तक कैम्प कमानडेन्ट कनर्ल पंकज मग्गो एवं डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट कनर्ल नीरज कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है। शिविर में 70 यू0पी0 वाहिनी एन0सी0सी0 मेरठ के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के 600 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं।। सी0ए0टी0सी0- 250 में कैडेटस् को प्रतिदिन प्रातः योग एवं पी0टी0 का दैनिक अभ्यास कराया जायेगा तथा कुशल पी0आई0 स्टाफ एवं सह एन0सी0सी0 अधिकारियों द्वारा नियमित विभिन्न कक्षाओं के माध्यम से जैसे – मानचित्र अध्ययन, फायरिंग, कम्पास रीडिंग, जमीनी संकेत एवं दूरी का अनुमान लगाना तथा विभिन्न हथियारों का खोलना एवं जोडना आदि एन0सी0सी0 के विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया जायेगा। एन0सी0सी0 कैडेट्स को उनके पाठ्यक्रम के अनुसार ए ,’बी’ एवं ’सी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा हेतु तैयारी कराई जायेगी। दस दिवसीय एन0सी0सी0 प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को अनुशासन, शारीरिक शिक्षा हथियारों का प्रशिक्षण, ड्रिल प्रीक्षीक्षण, पी0टी0, योगा, समाज सेवा, राष्ट्र सेवा आदि की विशेष जानकारी प्रदान की जायेगी। सायंकालीन सत्र में कैडेटस् को वाॅलीबाल, फुटबाल एवं रस्साकसीं आदि खेल खिलाये गये।
शिविर में कैम्प एडजूटेन्ट लेफ्टिनेंट आशीष गौड़ , लेफ्टिनेंट मोहम्मद ज़की ,ले0 मनीष कुमार, ले0 शैफाली मल्होत्रा,सहयोगी एन0सी0सी0 अधिकारी सुबोध कुमार, दीपक कुमार, जूली सिंह, कमलेश राघव, सूबेदारमेजर नरेंद्र सिंह , सूबेदार सुभाष, सूबेदार एस पी शर्मा,नायब सूबेदार जोगेन्द्र सिंह, नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर, बी0एच0एम0 विनोद कुमार, सी एच एम एम मुत्थप्पा, सी एच एम पवन कुमार, सी एच एम जितेन्द्र, सी एच एम संजीव कुमार,हवलदार सुभाष चंद्र,हवलदार संजीव, हवलदार करन सिंह हवलदार देवेंद्र ,हवलदार चैन सिंह, हवलदार कुलदीप l शिविर के प्रधान सहायक कौशल गौड़, राकेश रोशन, सुरेश पराशर, अमित शर्मा , शिवानी सजवान आदि उपस्थित रहें।