एनवायरमेंट क्लब ने अनूठी पहल करते हुए मदर्स डे विद मदर अर्थ यानी पृथ्वी मां के साथ मातृ दिवस मनाया।
क्लब टीम ने शहीद स्मारक के बाहर एकत्रित होकर लोगों को धरा के संरक्षण हेतु कार्य करने के लिए जागरूक किया। क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने कहा कि आज हमारी धरती मां का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है, हमें अपनी धरती माता की भी चिंता करनी चाहिए। क्लब टीम ने लोगों से कहा कि धरती मां से ही हमें अमूल्य ऑक्सीजन, पानी, फल- फूल आदि प्राप्त होता है पर आज हम अपनी धरती मां को प्लास्टिक के बोझ के तले दबा रहे हैं, जगह-जगह कूड़ा जलाते हैं जिससे धरती मां का दम घुट रहा है, अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से धरती मां की हरियाली चुनरी नष्ट हो रही है। लोगों से प्रकृति अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए आवाह्न किया गया। सभी ने धरा के संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर आज क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया, अमतेश्वर सिंह, सचिन, लक्ष्य निचंतत व अतुल्य टंडन मौजूद रहे।